चलो, जीवन को कुछ जीया जाए

चलो, जीवन को कुछ जीया जाए, 
चलो, जीवन में कुछ किया जाए, 
कुछ सोचते हम ज्यादा हैं, 
पर करते हम आधा हैं, 
चलो, कुछ अच्छा ही किया जाए  l

कोई कुछ कहता, कोई कुछ करता,
कोई सपनों में फिरता रहता,
कोई अपनापन यहाँ ढूँढता,
कोई पराया सा बनकर रहता,
प्यार मिले, चाहे नही मिले, 
चलो फिर भी ये जीवन जीया जाए l

जब रास्तों की तलाश हों, 
जब मंजिलों की तलाश हो, 
कुछ आरजूएं पूरी हो, 
कुछ मन की अभिलाषाएँ पूरी हो, 
चलो फिर आगे को बढ़ा जाए  l

Thank You. 


Comments