नववर्ष की सौग़ातें, खुशियाँ, आनंद, मुलाकातें, भूलकर सब गिले-शिकवे, जीवन में खुशियाँ भरने के वादे l क्या पाया क्या खोया है, गए बीते साल में, क्या सोचा, क्या पाना है, आए नये साल में, छोड़कर सब बुरी आदतें, करनी है नई शुरूआते l सपने देखने भी हैं, और सपने पूरे करने भी है, काम कोई छोटा नही है, जीवन में, खुशियों के रंग भरने हैं, आज है स्वागत नववर्ष का, मंजिल पर पहुँचने की बातें l Thank You.
Aman's Poetry World Blog