आप जो करना चाहते हो,
क्या वही होता है,
आप जो करना नही चाहते हो,
क्या वही होता है,
क्या वही होता है,
आप जो करना नही चाहते हो,
क्या वही होता है,
आप जैसा सोचते हो,
क्या वैसा ही होता है,
आप जैसा चाहते हो,
क्या वैसा ही होता है l
क्या सब आपकी मर्जी से होता है,
क्या सब किसी और की मर्जी से होता है,
क्या सब रब की मर्जी से होता है,
आप जिन चीजों को बेहतरीन बनाना चाहते हो,
क्या वे और बेहतरीन बन जाती है,
आप जिन चीजों को खूबसूरत बनाना चाहते हो,
क्या वे और खूबसूरत बन जाती हैं,
आप जो सपना देखते हो,
क्या वह पूरा हो जाता है l
ईश्वर किसी का बुरा नही करता है,
वह कोशिश करनेवालों की सदर मदद करता है,
वह कोशिश करनेवालों की सदर मदद करता है,
वह अपने चाहनेवालों का बेहद ख्याल करता है,
वह सपने देखनेवालों के सपने पूरे करता है,
वह आगे बढ़नेवालों को मंजिल पर पहुँचा देता है,
वह आशा रखनेवालों को जीवनदान दे देता है,
आप जो मन में विश्वास रखते हो,
क्या वह पूरा हो जाता है l
Thank You.
Comments