तेरी ही दया से, सब काम हो रहा है,
जैसा तूने चाहा, वैसा ही काम हो रहा है,
तूने ही बिगाड़ा, तूने ही सँवारा,
तूने ही उजाडा, तूने ही बनाया,
तेरी ही दया से, मेरा नाम हो रहा है l
नजरों से तेरी कुछ भी, नही छुप सका है,
जानता तू सब है, तुझसे कुछ भी नही छुपा है,
तेरा ही आसरा है, जो खुश है जहानवाले,
तुझे याद करते-करते, बन जाते हैं किस्मतवाले,
देख-देख तुझको, कमाल हो रहा है l
खुशकिस्मत है वो इंसान, जो याद तुझको करता,
रास्ता तू ही दिखाए, मंजिल पर पहुँच जाता,
कोई कमी नही तु रखता, जो मांगता है तुझसे,
सबका ख्याल रखता, रिश्ता तेरा है सबसे,
चाह तेरी रखके, दिल बाग-बाग हो रहा है l
Thank You.
Comments