फूलों की तरह मुस्कुराते रहो,
ये जीवन स्वर्ग बनाते रहो,
कुछ सपने भी यहाँ पूरे हो,
कुछ दिल के अरमान पूरे हो,
हँसते रहो, यहाँ गाते रहो l
दुनियाँ ये रंग-बिरंगी है,
खुशियों यहाँ पर तंगी है,
कुछ मंजिल की चाहत रखते हैं,
कुछ राहों में खोए रहते हैं,
कदमों के निशान भी मिट जाते हैं,
आगे ही कदम बढ़ाते रहो l
दिल में कुछ सुकून हो,
मन में कुछ चैन हो,
घर में सुख-शांति हो,
जीवन में आनंद के दिन-रैन हो,
चिंताएँ भी मिट जायेंगी,
धूएँ में फिक्र उड़ाते रहो l
Thank You.
Comments