आओ बतला दे तुम्हें

आओ बतला दे तुम्हें, 
यहाँ कैसे जीया जाता है, 
आओ सिखला दे तुम्हें, 
दुनियाँ में कैसे रहा जाता है l

भूल जाओ वो हर बात, 
जो परेशान तुमको करती है, 
छोड़ दो दिल के वो जज्बात, 
जो परेशान बहुत करते हैं, 
मस्त होकर के जीने से, 
जिंदगी खूबसूरत बनती है,
करके उसको याद,
दुनियाँ में रहा जाता है l

हँसी भी आती है,
जीवन में खुशी भी आती है,
लबों पे मुस्कुराहट, 
अपने आप चली आती है,
प्यार के गीत भी जुबाँ पर
अपनेआप  चले आते हैं, 
करके किसी को याद, 
दुनियाँ में खुश रहा जाता है l

किसी के वास्ते जो
कुछ कर दिया तो अच्छा है, 
किसी को अपना जो
समझ लिया तो अच्छा है, 
जिंदगी है बहुत ही खास, 
समझ ये लीजीए, 
जिंदगी को करके प्यार, 
जीया यहाँ जाता है  l


Thank You. 

Comments