समय सब कुछ सीखा देता है,
समय अच्छे-अच्छों को,
सबक सीखा देता है,
कुछ जीवन निखर सा जाता है,
कुछ जीवन सँवर सा जाता है,
समय किस्मत पटल देता है l
समय पर किसी का जोर चलता नही है,
समय किसी का भी जख्म भर देता है,
समय से बलवान, यहाँ पर कुछ भी नही है,
समय से बड़ा अहसान, किसी पर नही है,
समय सबको मंजिल पर पहुँचा देता है l
जिसने समय की कद्र की है,
उसीका जीवन बदला है,
जिसने समय को अपना समझा है,
उसीकी किस्मत बदली है,
जो समय के साथ चला है,
वही जीवन में आगे बढ़ जाता है l
Thank You.
Comments