पल दो पल का साथ,
जीवन को खुशियोंभरा बना देता है,
जीवन को खुशियोंभरा बना देता है,
पल दो पल का साथ,
जीवन में खुशियों के रंग भर देता है l
जीवन में खुशियों के रंग भर देता है l
जो मिल जाते हैं, राहों में,
उनसे भी अनमोल बंधन बंध जाते हैं,
जो साथी बनते हैं, कुछ पल के,
वे भी जीवन में मीत बन जाते हैं,
पल दो पल की बात भी,
पलों को यादगार बना देती हैं l
जिसने जीवन में खुश रहना नही सीखा,
उसने दुनियाँ से क्या सीखा,
जिसने किसी के
दुख-सुख में शामिल होना नही सीखा,
उसने जीवन से क्या सीखा है,
प्यार की राहें,
जीवन को मंजिल पर पहुँचा देती है l
Thank You.
Comments