कभी सोचो तो, आपके जीवन का लक्ष्य क्या है,
जरा समझो तो, आप जीवन में क्या पाना चाहते हो,
कभी अपने अंदर झाँककर तो देखो,
कभी अपनी शक्ति, पहचानकर तो देखो,
कभी अपने मन की ताकत तो जानो,
कभी अपने तन की ताकत तो जानो,
कभी देखो तो, आपको जाना कहाँ है l
दुनियाँ में, किसको खुश करना चाहते हो,
दुनियाँ में, किसको अपना बनाना चाहते हो,
दुनियाँ में, किसको करीब लाना चाहते हो,
दुनियाँ में, किसके करीब जाना चाहते हो,
कभी सोचो तो, आपकी ख्वाईश क्या है l
मुश्किलें हर रोज आती है, फिर कहीं चली जाती है,
जिंदगी कभी आसान रास्तों से गुजरती है तो
जिंदगी कभी कठिन रास्तों से गुजरती है,
मगर हौसला तुम्हारा, आपको हारने नही देता,
हर मुश्किल से लड़ने का जज्बा आपमें खूब भरा है,
कभी जानो तो, आपकी मंजिल कहाँ है l
Thank You.
Comments