कभी ये जिंदगी, हसीन लगती है,
कभी ये जिंदगी, रंगीन लगती है,
कभी ये जिंदगी, फूलों के जैसी दिखती है,
कभी ये जिंदगी, काँटों के जैसी लगती है,
कभी ये जिंदगी, मीठी लगती है,
कभी ये जिंदगी, नमकीन लगती है l
कुछ मेहनत ये जिंदगी करती है,
कुछ आराम ये जिंदगी करती है,
कुछ सपने ये जिंदगी देखती है,
कुछ सपने ये पूरी करती है,
कभी ये जिंदगी, मुस्कुराती रहती है,
कभी ये जिंदगी, शर्माती रहती है l
कुछ जिंदगी के सवाल पूरे हैं
कुछ जिंदगी के सवाल अधूरे हैं,
कुछ जिंदगी आसान दिखती है,
कुछ जिंदगी मुश्किल सी दिखती है,
कभी ये जिंदगी, संतुष्ट सी दिखती है,
कभी ये जिंदगी, चाहत सी रखती है l
Thank You.
Comments