आसमान से ऊँचा जीवन

आसमान से ऊँचा जीवन, 
सागर से भी गहरा है, 
अग्नि से भी प्रचंड जीवन, 
जल से भी पावन है, 
वायु से भी तेज है जीवन, 
धरती से भी भारी है, 
उज्जवल, निर्मल, पावन जीवन, 
खुशियों से भरा है l



Thank You. 

Comments