एक पल का हँसना,
एक पल का रोना,
एक पल का जगना,
एक पल का सोना,
एक पल का पाना,
एक पल को खोना l
एक पल की है जिंदगानी,
एक पल की है सारी कहानी,
एक पल का जीना,
देता है खुशियाँ,
एक पल का जीना,
भरता है मन में खुशियाँ,
जैसे है ये पल, कोई खिलौना l
जीवन के सपने, एक पल में पूरे,
आँखों के सपने, एक पल में पूरे,
क्या पाया, यहाँ खोया यहाँ पर,
क्या जीना यहाँ, मरना यहाँ पर,
एक पल की साँसें, देती है जीवन l
Thank You.
Comments