आपका मन कैसा है,
आपके मन में क्या है,
आपका मन,
कमजोर है या बलवान है,
जैसा आपका मन है,
वैसी आपकी सोच है,
जैसी आपकी सोच है,
वैसे आपके कर्म हैं,
जैसे आपके कर्म हैंं,
वैसा आपका जीवन है l
मन को कैसे खूबसूरत बनाया जाए,
मन में कैसे प्यार के रंग भरे जाएँ,
मन को कैसे सुधारा जाए,
मन की किर्याओं को कैसे समझा जाए,
जैसा आपका मन है,
वैसा आपका संसार है l
मन क्या सही चाहता है या गलत,
यह कैसे जाना जाए,
कैसे मन को,
अभ्यास और वैराग्य में लगाया जाए,
जिसने अपना मन जीता,
उसने जगत जीत लिया है l
Thank You.
Comments