मन बहुत दिशाओं में भागे,
मन के पीछे, सब भागे,
ये मन, कभी सोता नही है,
ये दिन में, रात में जागे l
कौन मन को समझाता है,
कौन मन को राह दिखलाता है,
कभी आगे सोचे,
कभी पीछे सोचे,
कभी ये सोचे, कभी वो सोचे l
कुछ जीवन बीत गया है तो,
कुछ जीवन आनेवाला है,
कोई सपना पूरा हो गया,
कोई पूरा होनेवाला है,
जीवन तो सच्चाई में है,
पर मन कल्पनाओं में भागे l
बेचैनी भी मन देवे,
सुकून भी ये मन देवे,
कुछ सोचकर, आगे बढ़ता है,
परेशानियाँ भी मन देवे,
इस मन को तो पंख लगे हैं,
ये ख़्वाबों में उड़ता जाए l
Thank You.
Comments