कुछ शुकून के पल जीवन में हो,
कुछ प्यार के पल जीवन में हो,
भूल जाए, क्या हुआ था,
और क्या होनेवाला है,
सब विधाता की मर्जी है,
जो कुछ भी होनेवाला है,
मिल रहे हैं जब जीवन में रास्ते,
फिर मंजिल की परवाह ना हो l
किस्मत तो सबकी अलग है,
फिर किससे तुलना करें,
यहाँ कोई दुखी है, कोई सुखी है,
फिर भी जीवन चलता रहे,
मन में अगर चैन है तो,
फिर जीवन में खुशियाँ हैं,
जो बेवजह की भाग-दौड़ नही,
फिर तो जीवन बढ़िया है,
रब का अगर गुणगान करे मन,
फिर तो जीवन में आनंद हो l
सोच अगर अच्छी रखें तो,
सफल भी होते जायेंगें,
प्रयास अगर करते रहे तो,
मंजिल पर भी पहुँच जायेंगें,
मेहनत करनेवाले तो,
किस्मत भी बदल देते हैं,
सपने भी देखते हैं,
और सपने, पूरे भी कर लेते हैं,
जो मिला, वह अच्छा ही तो,
कुछ अच्छा ही, इस मन में हो l
Thank You.
Comments