इस जीवन से क्या मिला,
कभी खुशी मिली, कभी गम मिला,
कभी पंख फैलाए उड़ते थे,
कभी आसमान को छूते थे,
बचपन के सुहावने दिन थे,
गया बचपन तो क्या मिला l
बढ़ते रहे कदम आगे,
चलते रहे कदम आगे,
कभी मन ने कई ख्वाब बुने,
कभी दिल में कई चाह जगी,
यहाँ क्या खोया, यहाँ क्या मिला l
कुछ खुशियों के यहाँ पल मिले,
कुछ सुकून के यहाँ पल मिले,
कुछ प्यार के यहाँ पल मिले,
कुछ आनंद के यहाँ पल मिले,
कुछ चाहतें पूरी हुई,
कुछ चाहतें दिल में रही,
ये जीवन फिर भी चलता रहा l
Thank You.
Comments