कौन सी बात, हमें परेशान करती है,
कौन सी अधूरी चाहत, हमें परेशान करती है,
वह काम, जिसे हम पसंद नही करते हैं,
वह काम, जिसे हम औरों की मर्जी से करते हैं,
वह काम, जो हमारी मर्जी से नही होता है,
वह काम, जिसमें हमारा मन नही लगता है,
ऐसी सी बात, हमें बहुत हैरान करती है l
कभी हम कुछ ठीक करना चाहते हैं,
लेकिन हमसे ठीक हो नही पाता है,
कभी हम हालात बदलना चाहते हैं,
लेकिन हम हालात बदल नही पाते हैं,
कभी हम जीवन अच्छा बनाना चाहते हैं,
लेकिन जीवन अच्छा नही बन पाता है,
वह बात, जो हमारे जीवन में अहम होती है l
कभी हम अपने ही जीवन को समझ नही पाते हैं,
कभी हम अपने ही मन को समझ नही पाते हैं,
जब कभी दुनियाँ में हम मजबूर हो जाते हैं,
जब कभी भी हम खुद को मजबूत रख नही पाते हैं,
ऐसी ही बात, हमारे जीवन का सुख-चैन छीन लेती है l
Thank You.
Comments