सहज मन क्या है,
सहज जीवन क्या है,
मन वह जो बिना किसी छल-कपट के,
जीवन वह जो आसानी से चले,
जिसमें ना किसी का हस्तक्षेप हो,
जो ना किसी के जीवन में हस्तक्षेप पैदा करे,
संसार में खुशियाँ और प्यार बांटें l
जो खुद भी जीये, और औरों को भी जीने के,
जिसके मन में किसी प्रकार का राग-द्वेष नही हो,
जिसके अंदर किसी भी प्रकार के बदले की भावना नही हो,
जिसके मन में शुकिर्या करने की आदत हो,
जो सारे जहान में प्रेम फैलाना चाहता हो,
उसी का जीवन सहज है l
जिसके मन में ईश्वर के प्रति श्रद्धा-विश्वास हो,
जो संसार के सब कार्य करते हुए परमात्मा को याद करे,
जो जितना मिल जाए, उसमें संतुष्ट रहे,
जिसके मन प्रेम और आदर की भावना हो,
जो प्रसन्न मुखवाला हो,
जिसके चेहरे पर मुस्कान बिखरती हो,
जो दूसरों की संपति पर नजर ना रखे,
अपनी मेहनत से जो मिले उसमें प्रसन्न रहे,
उसी का जीवन सरल एवं सहज है l
जो दुख और सुख को समान समझे,
जो विपत्तियों से घबराये नही,
जो धैर्यवान हो, स्वयं में मग्न हो,
दूसरों की मदद करनेवाला हो,
जो जीवन में आगे ही आगे बढ़ता रहे,
जो सदैव आनंदित रहे,
उसका जीवन सहज है l
Thank You.
Comments