किसका मन. कैसा है,
यह समझ पाना मुश्किल है,
कौन क्या सोचता है,
यह जान पाना मुश्किल है l
लोग हमेशा, एक दूसरे को,
शक की निगाह से देखते हैं,
कभी वे किसी को अच्छा कहते हैं,
तो कभी किसी को बुरा कहना शुरु कर देते हैं,
इंसान की आदतें जान पाना मुश्किल है l
कौन किसका, सच्चा साथी बनता है दुनियाँ में,
कौन किसको, अपना समझता है दुनियाँ में,
अच्छी अच्छी बातें तो सब कह देते हैं,
कौन किसकी, मदद करता है दुनियाँ में,
इंसान के अंदर, क्या चल रहा है,
यह जान पाना मुश्किल है l
Thank You.
Comments