यूँ तो जीवन अच्छी तरह से चलता है,
पर किसके जीवन में, क्या हो जाए,
यह कोई नही जानता है,
अगर दुखों से घबराते हो
तो पाओगे कि दुख तो जीवन का हिस्सा है,
अगर सोचोगे कि सुख हमेशा रहेंगें
तो पाओगे कि सुख तो आने-जाने हैं,
यूँ तो जीवन में सब अच्छा होता हैं,
पर कब क्या अनहोनी घटना घट जाए
यह कोई नही जानता है l
ये जीवन तो अनिश्चिताओं का पिटारा है
इस जीवन को मुश्किलों ने सँवारा है,
जा धूप में निकलते हैं, वही कामयाब होते हैं,
जो जीवन में मेहनत करते हैं, वही कुछ पाते है,
वरना ये जीवन कितना कठिन है,
यह हर कोई जानता है l
हँसी-मजाक में, ये जिंदगी गुजर जाए,
खुशी की चाह में, ये जिंदगी गुजर जाए,
भूल जाएँ सारे गम, कुछ समय के लिए,
ईश्वर की याद में, ये जिंदगी गुजर जाए,
छूट जाए, मन का अहंकार सब,
जीवन के कुछ सपने पूरे हो जाए,
आँखें कुछ देखे, मन कुछ सोचे,
सोच इस मन की बदल जाए,
धीरज करना, जिसने सीख लिया है जीवन में,
वो ही सुकून-चैन जीवन में पाता है l
Thank You.
Comments