कुछ तो जिंदगी में नयापन हो,
कुछ तो जिंदगी खूबसूरत हो,
घुट-घुट के जीना भी भला क्या जीना है,
सिर्फ अपने लिए जीना भी भला क्या जीना है,
कुछ तो जिंदगी में मीठापन हो l
दुनियाँ की बातें तो बहुत सुनते हैं,
कभी अपने दिल की बात कभी सुनते हैं,
दुनियाँ के कहे मुताबिक तो बहुत करते हैं,
क्या अपने मन के मुताबिक भी कभी कुछ करते हैं,
कुछ तो जिंदगी में सुरीलापन हो l
सोच नई है तो जीवन नया है,
मन में खुशी है तो कुछ करने की चाहत है,
दिल में प्यार है तो सारा जहान अपना है,
दिल में खुमार है तो, जीवन नया-नया सा है,
कुछ तो जिंदगी में उजलापन हो l
Thank You.
Comments