किसका जीवन आसान है,
जिसके मन में विश्वास है,
कौन यहाँ कुछ खोता है,
और कौन यहाँ कुछ पाता है,
किसका जीवन यहाँ खास है l
उलझन तो सबके जीवन में है,
अड़चन तो सबके जीवन में है,
यहाँ कौन समझ किसे पाया है,
कौन हार के जीत पाया है,,
यहाँ जीवन की कहाँ संभाल है l
ख्वाबों- ख्यालों के सिलसिले,
तो सारा जीवन चलते हैं,
कर्मों-भर्मों के सिलसिले,
तो अंत समय तक चलते हैं,
जन्म-मरण की सब मुश्किलें छूटे,
ऐसी कोशिश करता कौन इंसान है l
Thank You.
Comments