अपना कर्म करते रहो
और आगे बढ़ते चलो,
यही तो जीवन है,
अपने मन को सकारात्मक रखते रहो
और संसार में खुशियाँ बाँटते रहो,
यही तो वास्तविक जीवन है l
किसका जीवन मुश्किलों से खाली है,
किसका मन परेशानियों से खाली है,
हर कोई यहाँ सुख पाने का संघर्ष करता है,
पर यहाँ किसको क्या मिल पाता है,
सब किस्मत की बात है l
नफरतें सब दिल से मिटा दो,
प्यार से इस दिल को भर लो,
मन हमेशा, कुछ अच्छा ही सोचे,
दिल हमेशा, कुछ अच्छा ही करे,
प्यार की राहों में, मंजिल तो खास है l
Thank You.
Comments