अपने अनुभव की बात कहिए,
खुशियों की बात करिए,
जीवन में किसको क्या अनुभव हुआ है,
जीवन में किसको क्या मिला है,
कर्म करने से ही अनुभव आता है,
अनुभव ही कार्य में कुशलता लाता है,
जो पता है, वही बात कहिए l
अनुभूति ईश्वर की हो जाए,
तो फिर क्या कहना है,
जीवन में आनंद का आगमन हो जाए,
तो फिर क्या बात है,
याद वह जो मिट नही पाए,
सोच वह जो जीना सिखाए,
जो जैसा दिखता है, वैसा कहिए l
इस दिल में, कितने ख्वाब पलते हैं,
इस मन में, कितने विचार आते हैं,
आराम से जीवन ये गुजरे,
रब की याद में जीवन गुजरे,
उस रब अब अपना कहिए l
Thank You.
Comments