कुछ ऐसा करो
कि यह जीवन बदल जाए,
खराब से बेहतर हो जाए,
दुनियाँ में सुंदरता बढ़े,
जीवन की सुंदरता बढ़े,
कुछ ऐसा करो
कि किस्मत चमक जाए l
जीवन ये आसान बने,
ईश्वर भी मेहरबान बने,
जिसको किस्मत कहते हैं लोग,
वह किस्मत, सूरज सी चमके,
कुछ ऐसा करो
कि मंजिल मिल जाए l
खाली मेहनत करने से,
काम यहाँ चलता नही है,
दिमाग लगाने से,
काम निखर जाता है,
रास्ते तो बहुत है इस दुनियाँ में,
रास्ता वह अपनाओ,
जिससे जिंदगी बन जाए l
Thank You.
Comments