मन छोड़, सब उदासियाँ,
मन छोड़, सब बेचैनियाँ,
जो तू सोचे, वो अच्छा हो,
जो तू चाहे, वो अच्छी हो,
मन दे खुद को, शाबाशियां l
ये खास, तेरी जिंदगी है,
कुछ बात, तेरी जिंदगी में है,
कुछ आगे बढ़ने की कोशिश हो,
कुछ अच्छा करने की कोशिश हो,
मन छोड़, सब नादानियाँ l
तू मन, भगवान का मन्दिर है,
भगवान तेरे ही अंदर है,
जो तूने कर्म संभाल लीये,
फिर जीवन ये तेरा बेहतर है,
ऐ मन जीले, ये जिन्दगानियाँ l
Thank You.
Comments