जो भविष्य की सोचते हैं,
वे ही दुनियाँ में कुछ बदलाव लाते हैं,
जो दूर की सोचते हैं,
वे ही मंजिल करीब लाते हैं l
जिनका जीवन परहित के लिए है,
जिनके मन में दृढ़ संकल्प होते हैं,
जो जीवन सँवारना चाहते हैं,
जो दुनियाँ सँवारना चाहते हैं,
वे ही दुनियाँ सँवार पाते हैं l
जिन्हें मुश्किलों से भय नही लगता है,
जिनका साहस कम नही होता है,
जो हर बुराई से लड़ने का जुनून रखते हैं,
जो सच का साथ देते हैं,
जो हर आडम्बर से दूर रहते हैं,
वे ही जीवन निखार पाते हैं l
Thank You.
Comments