कैसी जिंदगी है ये,
जो हर पल ख्वाब दिखाती है,
चाहे कुछ मिले ना मिले,
पर जीना रोज सिखाती है l
दूरियाँ कितनी भी हो,
पर दूरी नही दिखती है,
मजबूरियाँ कितनी भी हो,
पर मजबूरियाँ नही दिखती है,
कैसी जिंदगी है ये,
जो दिल ललचाए जाती है l
हरदम सुंदर सपनों में,
ये जिंदगी खो जाती है,
गमों से नाता तोड़कर,
खुशियों में खो जाती है,
कैसी जिंदगी है ये,
जो मन में उमंग जगाती है l
Thank You.
Comments