क्या किया, दुनियाँ में आकर,
क्या मिला, दुनियाँ में आकर,
जो सोचा, वह हो नही पाता है,
जो चाहे, वह मिल नही पाता है,
क्या पाया, दुनियाँ में आकर l
वक्त बीत रहा, जल्दी-जल्दी,
साँसें जाए, जल्दी-जल्दी,
सोकर के बहुत दिन बिताए,
नींद में बहुत दिन गवाए,
फिर क्या मिला, दुनियाँ में आकर l
जग की चकाचौंध बहुत है,
दुनियाँ में उलझन बहुत है,
कैसे पूरा होता है जीवन,
इस जीवन में मुश्किल बहुत है,
खुशी-चैन वही पाता इंसान,
जो याद ईश्वर को करता,
दुनियाँ में आकर l
Thank You.
Comments