ये जीवन है, प्यार का सागर,
ये जीवन तो है, सुख का सागर,
दुख तो पाते हम अपने कर्मों से,
दुख तो पाते हम अपने भ्रमों से,
ये जीवन है, आनंदसागर l
खुशी तो देता है, हर पल सबको,
दुख तो देता है, ये मन सबको,
मन की मान की, यहाँ क्या पाया,
जग की मान के, किसने क्या पाया,
ये जीवन है, ज्ञान का सागर l
ये जीवन है, हरि-मिलन को,
ये जीवन है, हरि-सुमिरन को,
ये जीवन है, प्रभु-मिलन की बरिया,
इस जीवन में, मिले सब खुशियाँ,
ये जीवन है, ईश्वर की खातिर l
Thank You.
Comments