ज्ञान संसार का या
या परमात्मा का,
क्योंकि ज्ञान का कोई अंत नही है
ज्ञान का मतलब Knowledge l
ज्ञान शब्दों का हो सकता है या
ज्ञान कर्मों का हो सकता है,
ज्ञान अनुभव से होता सकता है या
ज्ञान किसी को देखने, सुनने या
समझने से हो सकता है l
बुद्धि भी तीन प्रकार की होती है,
राजसी, तामसी और सात्विकि,
इंसान की जैसी बुद्धि होगी
उसे ज्ञान भी वैसा ही मिलता है,
जैसा खायेंगें, वैसा होगा मन,
सात्विकि बुद्धि परमात्मा का ज्ञान प्राप्त करती है,
माता-पिता पहले गुरु होते हैं,
जिनसे बच्चा संसार का ज्ञान प्राप्त करता है,
अध्यापक से बच्चा संसार का
किताबी ज्ञान प्राप्त करता है,
और सदगुरू से इंसान
परमात्मा का ज्ञान प्राप्त करता है,
जो संसार में सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त करता है l
परमात्मा के ज्ञान से, सच्चा सुख,
आनंद एवं शांति प्राप्त होता है,
जो इस लोक एवं परलोक में सहायक होता है,
Thank You.
Comments