चलो जिंदगी को खुशियों भरी बनायें


चलो जिंदगी को खुशियों भरी बनायें, 
चलो जिंदगी पे प्यार के फूल बरसाएं, 
बात कुछ करें कि किसी को नही बुरा लगे, 
काम कुछ ऐसे करें कि औरों का भला होवे, 
चलो जिंदगी को रोशन करते जाएँ  l

बेवजह की बातों में उलझना नही होवे,
मन को चिंताओं से दूर करते जाएँ, 
बेफिक्री में जीना हो, मस्त बनकर जीना हो,
जो मिला उसमें खुशी हो, 
जो नही मिला उसका क्या गम हो, 
चाहते हों ऐसी कि चिंता सारी मिट जाए l

कुछ बात हो हँसने हँसाने की, 
कुछ बात हो मंजिल पाने की, 
कुछ बात हो आगे बढ़ने की, 
कुछ बात हो खुशियाँ पाने की, 
चलो जिंदगी से प्यार करते जाएँ  l



Comments