कुछ प्रयास करें जीवन आसान बनाने का



कुछ प्रयास करें जीवन आसान बनाने का, 
कुछ खास करें जीवन सफल बनाने का, 
मुश्किलें आती है, आकर चली जाती है, 
जिंदगी फिर भी अच्छे से चले जाती है, 
कुछ काम करें, जीवन खुशहाल बनाने का  l

माना राहों में अड़चने भी आती है, 
कभी गम तो कभी खुशियाँ चली आती है, 
जिसने समय के साथ चलना सीख लिया, 
जिसने जीवन में आगे बढ़ना सीख लिया, 
उनके लिए जिंदगी सौग़ातें लेकर आती है, 
कुछ मन बदलें, हर गम को भूल जाने का  l

अपने दिल में कुछ तो प्यार बढ़ाएँ, 
अपने मन में कुछ तो लगन लगाएँ,
कुछ अच्छा होने की आस लगाएँ, 
कुछ अच्छा करने की रीत चलाएं ,
कुछ प्रयास हो, मन में उत्साह भरने का  l























































































































































Comments

Popular posts from this blog

Why I am here