तुम चाहोगे तो किस्मत ये बदल जायेगी




तुम चाहोगे तो किस्मत ये बदल जायेगी, 
तुम चाहोगे तो जिंदगी ये संवर जायेगी, 
तुम चाहोगे तो मुश्किल भी खत्म हो जायेगी,
तुम चाहोगे तो तुम्हारी दुनियाँ भी बदल जायेगी l

जो मन को संभाल लिया तुमने, 
जो खुद को संभाल लिया तुमने, 
जो बेवजह की चिंता छोड़ी, 
जो मन की सब चिंता छोड़ी, 
तुम देखोगे तो,
दुनियाँ खूबसूरत नज़र आयेगी  l

माना कि दुनियाँ में रास्ते कठिन है, 
पर सोचो तुम भी तो मजबूत बड़े हो, 
माना मंजिल तुम से दूर है, 
पर तुम भी तो सफर  में हो,
माना हमसफर कोई साथ नही है, 
अकेले में भी तो, 
जिंदगी का मजा ले सकते हो, 
तुम चाहोगे तो, 
सपने भी पूरे कर पाओगे  l


Comments

Popular posts from this blog

Why I am here