हे ईश्वर, सबका भला करो



हे ईश्वर, सबका भला करो, 
हे मालिक, सबपे दया करो, 
तुम तो अंतर्यामी भगवन, 
जो मन की बातें जानते हो, 
तुम तो सबके स्वामी भगवन, 
जो सबकी सूरत पहचानते हो, 
हे गोविंद, सबपे दया करो   l

परब्रम पर्मेश्वर भगवन, 
आप ही परम विधाता हैं, 
दीनानाथ जगदीश्वर् दाता, 
आप ही पिता और माता हो, 
निर्गुण सगुण हे विश्व के मालिक, 
आप ही आनंददाता हो, 
आप देखते गुण हो सबके, 
मेरे अवगुण चित ना धरो  l

सर्वज्ञ सर्वेश्वर मालिक, 
आपसे प्रीत रहे नित्य नित्य, 
परमपिता श्रीहरि पमेश्वर 
आपका ध्यान करे नित्य नित्य, 
करें नाम आपका सदा ही स्मरण, 
दिल में आप समाये हो, 
सब पर करुणा करनेवाले, 
सारी सृष्टि में समाये हो, 
अंदर बाहर आप ही भगवन, 
मन मन्दिर में नित्य वास करो  l

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here