छोटी सी ये जिंदगी




छोटी सी ये जिंदगी, छोटे छोटे सपने, 
छोटे छोटे काम है, कभी बाहर के, कभी घर में, 
जिंदगी को जीते है जिंदादिली के साथ, 
गम और खुशी के जीवन मैं भी, 
खुशियों की बरसात, 
इस जहान मे दिखते हैं, जैसे सारे अपने  l

प्यार भरा है दिल में तो फिर, 
दुनियाँ में जीना आसान, 
नजरों में अपनापन है तो, 
हर मुश्किल भी आसान, 
चाहत मन में भरी हुई तो सुंदर बनते है सपने  l

कुछ सोच इस तरह से हो कि कोई नही बुरा लगे, 
कुछ काम इस तरह के हो कि कुछ भी नही बुरा लगे, 
खुशियों के दौर आ जाए इस जीवन मे, 
महफ़िलों के दौर भी आ जाए इस जीवन में, 
बेवजह की हैरानियाँ है, क्यूँ नही मिलते गले l

कौन किसके बारे में क्या सोचे भूल जाए सब यहाँ, 
बार बार नही मिलती जिंदगी, छोड़ दे सब गम यहाँ, 
और जीने की तमन्ना, और मन में हो खुशी, 
हो और यादों में नयापन, और इरादों में मजबूती, 
हो कुछ करने की चाहत मन में, मंजिल हो चाहे दूर भले l

Aman

Comments