उम्मीदें साथ में जो है तो, फिर क्या पाना मुश्किल है, ख्वाइशें दिल में जो है, फिर क्या मिलना मुश्किल है, सकारात्मक सोच के साथ, जो जिंदगी आगे कदम रखती है, मेहनत के साथ जो जिंदगी आगे बढ़ती है, दुनियाँ में किस्मत बदलना , फिर क्या मुश्किल है l इरादों में मजबूती अगर रखते हो ऐ नौजवान, जीवन की मुश्किलों का सामना, बखूबी कर सकते हो यहाँ, कोई साथ देता है जहान में, तो बहुत ही अच्छा है, वरना अकेले ही दुनियाँ बदल सकते हो यहाँ, मन ये तुम्हारा एक ऐसा जादूगर है, जिससे जीवन की हरेक जंग को जीतना मुमकिन है l जो चाहते अगर हो, इस दुनियाँ में खुश रहना, औरों से अपेक्षा करना छोड़ दीजिए, जो चाहते अगर हो, औरों को खुश करना, औरों की उपेक्षा करना छोड़ दीजिए, लालच को दुनियाँ में, जिसने छोड़ दिया है, कर्मों का जिसने हरदम सहारा लिया है, उसके लिए तो हरेक मंजिल पाना मुमकिन है l जब एक हाथ से, दूजा हाथ मिले तो त...
Aman's Poetry World Blog