Posts

उम्मीदें साथ में जो है तो फिर क्या पाना मुश्किल है

कभी सोचो, क्या खोया, क्या पाया

आज ज्ञान की जरूरत है

छोटी सी जिंदगी है ये

हमें खुद को बदलना है

यह कोई जरूरी तो नही कि

खुशी में भी मुस्कुराओ

कल को जो भूल गया

चल पड़े कदम उस तरफ

तुम जैसे दिखाई देते हो तो वही अच्छा है

कभी परेशान नही होना

तू ही जाने, तू ही देखे

कुछ बात तो है जिंदगी में

जीवन तो मन पर निर्भर है

ये जिंदगी चलती रहती है

इस जिंदगी का मजा लीजिए

और जीने की तमन्ना

दुनियाँ में, कौन तुम्हे प्यारा लागे

बिना विचारे जो किया तो

रात दिन मन का खेल चलता रहता है

आज कुछ नया सोचा जाए

कुछ तो आज मन को समझा लिया जाए