आज ज्ञान की जरूरत है,
विज्ञान की जरूरत है,
शिक्षित हो जाए हर बच्चा,
शिक्षक की जरूरत है,
जब पढ़ने की इच्छा होगी,
जब सीखने की चाहत होगी,
फिर कुछ करने की इच्छा होगी,
पढ़ लिखकर कामयाब बने,
आगे बढ़ने की जरूरत है l
बचपन जब शिक्षित होगा,
फिर कामयाबी कदम चूमेगी,
बचपन जब सही दिशा में होगा,
फिर जीवन के कष्ट मिटेंगें,
हाथ जब मजबूत बनेंगें,
आमदन के साधन बदेगें,
जीने की दुख तकलीफे मिटेगी,
सुखमय सब जीवन होंगें
दुनियाँ के संग आगे बढे,
अब उत्थान की जरूरत है l
जब शिक्षा का प्रसार होगा,
कुरीतियों से नाता टूटेगा,
छूटेंगें फिर मन के संसय,
टूटेंगें फिर झूठे संसय,
बुद्धि वहाँ टिकत्ती है जहाँ पर,
सत्य की मौजूदगी है,
सत्य की मौजूदगी है,
जीवन पथ आसान बने,
जागरूक होने की जरूरत है l
शिक्षा हासिल करना तो,
हर बच्चे का अधिकार है,
जीवन को खुशहाल बनाना,
हर इंसान का कृतव्य है,
पढ़ लिख कर समझदार बने,
दुनियाँ में परम ज्ञान की जरूरत है l
पढ़ लिख कर समझदार बने,
दुनियाँ में परम ज्ञान की जरूरत है l
Thank you.
Comments