चल पड़े कदम उस तरफ


चल पड़े कदम उस तरफ, 
जहाँ प्यार की बहार हो, 
रहे उस जगह पर, 
जहाँ खुशियों का घर संसार हो,
कुछ सोचकर मन मुड़ जाए, 
कुछ देखकर मन रुक जाए, 
चल पड़े कदम उस तरफ, 
जहाँ खुशियाँ बेशुमार हो  l

चेहरे पे हँसी बिखरती रहे, 
मन में खुशी थिरकती रहे, 
आशाएँ मन में भरपूर हो, 
आँखों में रब का नूर हो, 
जिंदा यहाँ बनकर रहे,
हर पल को यहाँ जीते रहे,
चल पड़े कदम उस तरफ,
प्रकृति की बहार हो  l

कोई साथ में है तो अच्छा है, 
कोई पास में है तो अच्छा है, 
कोई दूर है पर लगे दूर नही, 
कोई दिल से लगे दूर नही, 
कोई ख्वाबों में फिर आन बसे, 
कोई अपना सा लगने लगे, 
चले कदम उस तरफ, 
जहाँ जन्नत सी बहार हो  l

जिंदगी को आसान बनाना, 
हर इंसान का कर्तव्य है, 
मंजिल को करीब लाना, 
हर इंसान का कर्तव्य है, 
जिंदगी खूबसूरत बने, 
जिंदगी में सबको खुशियाँ मिले, 
चले कदम उस तरफ, 
जहाँ प्रेम का संसार हो  l


Thank you. 

Comments