Saturday, February 10, 2024

और जीने की तमन्ना


और जीने की तमन्ना, 
और जिंदा रहने की तमन्ना, 
किसके पास, 
कितना समय है,
यह पता नही,
पर जितना भी है, 
वह काफी है, अति सुंदर है, 
दिल से जिंदा है तो, 
फिर जिंदा है, 
मन से जिंदा है तो,
फिर जिंदा है, 
तन कमजोर है तो, 
कोई बात नही, 
मन को और मजबूत, 
रखने की तमन्ना  l

जब आज को संभाल लिया, 
जब आज का ख्याल किया, 
जब आज को जीत लिया, 
जब आज को मीत बना लिया, 
जिंदगी कितनी जी है, 
जिंदगी कैसे जी है, 
यह जरूरी नही, 
जरूरत है कल को
खूबसूरत बनाने की तमन्ना  l

आज महत्वपूर्ण है, 
कल के लिए,
आज खुश रहना जरूरी है, 
कल के लिए,
चल रही है जिंदगी, 
यूँ तो अपनेआप ही, 
चल रही है दुनियाँ, 
यूँ तो अपनेआप ही, 
किसके जीवन में क्या कष्ट है, 
किसके जीवन में कितने कष्ट है, 
कष्ट दूर हो किए जाएं तो
फिर जीने का मजा है, 
फिर आगे बढ़ने की तमन्ना l

वक्त की कीमत,
समझी जाए तो, 
फिर वक्त भी साथ देता  है,
वक्त को गवां दिया तो,
फिर वक्त भी धोख़ा देता है,
सही काम वक्त पर किए तो,
वे पल अनमोल बन जाते हैं,
वक्त की अगर कद्र की तो,
सुनहरे पल बन जाते हैं,
सोच अगर अच्छी है तो फिर
जिंदगी मजेदार बन जाती है, 
चाह अगर अच्छी है तो फिर
जिंदगी से प्यार बढ़ता जाता है, 
दिल में प्यार जग जाए,
होठों पर हँसी आ जाए,
चेहरे पर मुस्कुराहट छा जाए,
फिर और जीने की तमन्ना  l

Thank you. 

No comments:

हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...