तू ही जाने, तू ही देखे,
तू ही सुनता है सब,
तू ही मुझमें,
तू ही सबमें बसता है रब,
तू ही मेरा, तू ही सबका,
तू ही सुनता है सब,
तू ही मुझमें,
तू ही सबमें बसता है रब,
तू ही मेरा, तू ही सबका,
तू ही सारे जग का है रब,
तू ही समझे, तू समझाए,
तेरी खुशियाँ है सब l
तू ही धरती में, तू ही अम्बर में,
सब ओर है तू ही तू,
सब करता है, तू ही करवाता,
तेरे ही खेल है सब,
ये जीवन तूने दिया है,
तन, मन, धन सब कुछ दिया है,
क्या होगा इस दुनियाँ का,
तू ही जाने है रब l
तू मुश्किल में साथ है देता,
तू ही जीने की हिम्मत देता,
तेरी दया है जो दुनियाँ पर,
तो जहान ये रोशन होता,
तू ही अमीरी में, तू ही गरीबी में,
हर घर पे खुशियाँ बरसाता,
सबको देता तू शक्ति,
वरना यहाँ कोई नही जी पाता,
तेरी ही चाहत से,
जग में है खुशियाँ सब l
तू ही जीने की हिम्मत देता,
तेरी दया है जो दुनियाँ पर,
तो जहान ये रोशन होता,
तू ही अमीरी में, तू ही गरीबी में,
हर घर पे खुशियाँ बरसाता,
सबको देता तू शक्ति,
वरना यहाँ कोई नही जी पाता,
तेरी ही चाहत से,
जग में है खुशियाँ सब l
हे ईश्वर तू ही जाने,
अपनी बनाई दुनियाँ को,
हे मालिक तू ही देखे,
अपनी सारी सृष्टि को,
तू है तो दुनियाँ में,
चैन और सुकून है,
तू है तो दुनियाँ में,
स्वस्थ तन मन है,
तू जीता जग में,
तू ही जीना सिखाता है,
तू ही सबका माता पिता,
अपनी बनाई दुनियाँ को,
हे मालिक तू ही देखे,
अपनी सारी सृष्टि को,
तू है तो दुनियाँ में,
चैन और सुकून है,
तू है तो दुनियाँ में,
स्वस्थ तन मन है,
तू जीता जग में,
तू ही जीना सिखाता है,
तू ही सबका माता पिता,
तू ही मीत, सखा, भ्राता है,
तेरा ही दिया ये जीवन,
तुझको सब अर्पण है,
सारे जहान के दाता,
तेरी ही दुनियाँ सब l
Thank you.
Comments