बिना विचारे जो किया तो,
फिर पीछे पछताए,
मन की बात जो सारी मानी,
जो है वो भी चला जाए,
मन चंचल, कपटी बड़ा है,
ना जाने क्या क्या करवाए,
मन तो है बलवान बड़ा ही,
कभी मित्र, कभी शत्रु बन जाए,
मन पर अंकुश लगा लीजीए,
मन का काम है सोचना,
बुद्धि का काम विचार करना,
हाथों का काम है कर्म करना,
पैरों का काम आगे चलना,
फिर पीछे पछताए,
मन की बात जो सारी मानी,
जो है वो भी चला जाए,
मन चंचल, कपटी बड़ा है,
ना जाने क्या क्या करवाए,
मन तो है बलवान बड़ा ही,
कभी मित्र, कभी शत्रु बन जाए,
मन पर अंकुश लगा लीजीए,
ये बुद्धि को भरमाए l
मन का काम है सोचना,
बुद्धि का काम विचार करना,
हाथों का काम है कर्म करना,
पैरों का काम आगे चलना,
जिंदगी आगे बढ़ती रहती है,
कभी रास्ते दिख जाते,
कभी मंजिल मिल जाती है,
तन मन का अटूट है रिश्ता,
एक दूजे के साथ बिना,
ये जीवन नही चल पाए l
सुंदर बनने लगी जिंदगानी,
जब आगे बढ़ने का सोच लिया,
जब कुछ करने की चाहत मन में,
फिर क्या मिलना बाकी रहा,
जब मन मजबूत बना लिया तो,
फिर क्या पाना बाकी रहा,
आज सुंदर, कल भी सुंदर,
जब मन सुंदर बन जाता है,
दिल में प्यार पनपने लगता,
जब कोई प्यारा मिल जाता है,
खुशियों का संसार जहान ये,
खुशियाँ दूर नही हो जाए l
सकारात्मक सोच जो हो तो,
सफलता फिर संभव है,
दूरदृष्टि मन की हो तो,
भविष्य फिर उज्ज्वल है,
औरों की चिंता छोड़कर,
जो कोई अपनी फिक्र करे,
फिर तो अवश्य बदले जीवन,
जीवन की सब मुश्किल हटे,
चल पड़े कदम उस तरफ,
खुशियाँ जहाँ से दौड़ी चली आए l
Thank you.
Comments