कल को जो भूल गया,
वो ही फिर आगे बढ़ा है,
वो ही फिर आगे बढ़ा है,
तकलीफे जो भूल गया है,
वो ही फिर कुछ कर सका है,
माना आज के सफर में ,
कुछ तकलीफे है,
माना आज मिली है,
कुछ गम की सौग़ातें,
जिसने आज कोअपना लिया,
वो ही फिर कुछ कर सका है,
माना आज के सफर में ,
कुछ तकलीफे है,
माना आज मिली है,
कुछ गम की सौग़ातें,
जिसने आज कोअपना लिया,
वो ही फिर सुखी है l
दुनियाँ में आज जिसने,
खुद को संभाल लिया है,
दुनियाँ में जिसने खुद को,
पहचान लिया है,
जिसने आज के पल को
जीना सीख लिया है,
जिसने अपने मन को
जिसने आज के पल को
जीना सीख लिया है,
जिसने अपने मन को
काबू में रखना सीख लिया,
जिसने खुद पर
विश्वास करना सीख लिया,
वो ही फिर मंजिल की तरफ बढ़ा है l
वो ही फिर मंजिल की तरफ बढ़ा है l
हरदम सोचने से अच्छा है,
काम कुछ किया जाए,
बेवजह परेशान रहने से अच्छा है,
क्यूँ नही जिंदगी को
खूबसूरत बनाया जाए,
सपनों के पीछे दौड़ने से अच्छा है,
कुछ प्रयास किए जाए,
जिसने चाहतों में
रंग भरना सीख लिया,
वो ही फिर से जिंदा हुआ है l
कभी चल पड़े, कभी रुक गए,
फिर आगे आगे बढ़ते गए,
कभी राहों में मुश्किल आई,
फिर भी कदम बढ़ते रहे,
जिंदगी का काम चलते रहना,
हर मुश्किल से लड़ते बढ़ना,
जिसने जीतने का मन बना लिया,
वह रोकने से भी कब रुका हुआ है l
Thank you.
Comments