Saturday, April 13, 2024

विचार करना जरूरी है

अगर बुराइयों से बचना चाहते हो, तो स्वयं से स्वयं को समझाने की आवश्यकता है, अपने मन को समझाने की आवश्यकता है,  बहुत बार हमारे जीवन में ऐसा समय भी आता है, जब हम विचार नही करते और आगे बढ़ जाते है, जिसका परिणाम कभी तो सही निकल जाता है, कभी सही नही मिल पाता है, और कभी कभी तो हमें पछतावा होता है हमने ऐसा क्यूँ किया l

भाग्य हरदम साथ नही देता है, और भाग्य उन्ही का बनता है, जो आगे बढ़ना जानते हैं, जो जीवन में सही निर्णय लेते हैं, जो मन को बजबूत रखते हैं, शरीर को मजबूत रखते हैं l सारा जीवन, वास्तव में देखा जाए तो कुछ न कुछ सीखने के लिए है l 

हम किसी भी आदमी से, किसी भी प्राणी से सीख सकते हैं, वास्तव में इस संसार में परमात्मा के सिवाय कोई भी पूर्ण नही है, और जीवन तो अनंत है और अनंत संभावनाओं से भरा हुआ है, इसलिए सीखने की कोई उम्र नही होती है, जिनके मन में सीखने की जिज्ञासा होती है, वे जीवन में कुछ कुछ अच्छा प्राप्त कर ही लेते हैं  l


Thank you. 

No comments:

हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...