जिंदगी खूबसूरत नजर आती है

जिंदगी खूबसूरत नजर आती है, 
जिंदगी अपनी सी नजर आती है, 
जैसे हम रहते दुनियाँ में, 
वैसे ही बन जाते है, 
जो कुछ भी करते दुनियाँ में, 
वैसे ही दिखते जाते है, 
जिंदगी चाहत भरी नजर आती है  l

जब अपनों को अपना समझा, 
तो वे अपने दिखते हैं, 
जो किसी को अपना जाना,
तो वे अपने बन जाते हैं, 
दिल में प्यार भरा हो तो फिर, 
दुनियाँ अपनी नजर आती है  l

सुख दुख तो आते जाते है, 
इनमें किसलिए फंसना है, 
अपने काम करते जाना है, 
चाहे कुछ भी यहाँ मिलना है, 
चलते जाना है, इस जीवन में, 
कोशिश करते रहना है, 
मेहनत करके ही तो जिंदगी, 
दुनियाँ में अपनी जगह बनाती है l


Thank you. 

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here