कुछ खास है ये जिंदगी

कुछ खास है ये जिंदगी, 
कुछ नायाब है ये जिंदगी, 
जिसने कद्र की है जिंदगी की, 
उसे खुशियाँ मिली जिंदगी की, 
कोई समझे चाहे या ना समझे, 
कुछ बेमिशाल है ये जिंदगी  l

जिसने खुद को जान लिया,
उसने जीवन पहचान लिया,
जिसने ख्वाब देखने छोड़े नही, 
जिसने सपने पूरे करने छोड़े नही, 
उसे प्यार देती ये जिंदगी l

चल पड़े कदम जब आगे को, 
फिर मुड़के पीछे देखे नही, 
जो सोच लिया, वह करते हैं, 
किसी के लिए कोई राग द्वेष नही, 
जो सच की राह पे चलते हैं, 
उनके लिए खास बने ये जिंदगी l

 ❤   Thank you  ❤

Comments