मंजिल दूर नही है अगर,
ठान लिया है पाने को,
खुशियाँ दूर नही है अगर,
ठान लिया है पाने को,
माना कि जीवन में,
मुश्किलें भी बहुत आ जाती है,
कुछ अपने आप आ जाती है,
कुछ बेवजह आ जाती है,
किस्मत दूर नही है अगर,
ठान लिया चमकाने को l
ठान लिया है पाने को,
खुशियाँ दूर नही है अगर,
ठान लिया है पाने को,
माना कि जीवन में,
मुश्किलें भी बहुत आ जाती है,
कुछ अपने आप आ जाती है,
कुछ बेवजह आ जाती है,
किस्मत दूर नही है अगर,
ठान लिया चमकाने को l
कौन जहान में ऐसा है,
जो हर समय खुश रह पाता है,
कौन जहान में ऐसा है,
जो औरों के लिए
खुशियाँ लेकर आता है,
महफ़िल दूर नही है अगर,
सोच लिया है गाने को l
जो हर समय खुश रह पाता है,
कौन जहान में ऐसा है,
जो औरों के लिए
खुशियाँ लेकर आता है,
महफ़िल दूर नही है अगर,
सोच लिया है गाने को l
शब्दों में तो जान है होती,
शब्दों से जग ये चलता है,
जैसा सोचे, वैसा बोले,
जैसा समझे, वैसा बन जाता है,
औरों की जो भाषा बोले,
उनकी अपनी क्या पहचान है,
दुनियाँ में आया हर इंसान,
अपनी पहचान बनाने को l
शब्दों से जग ये चलता है,
जैसा सोचे, वैसा बोले,
जैसा समझे, वैसा बन जाता है,
औरों की जो भाषा बोले,
उनकी अपनी क्या पहचान है,
दुनियाँ में आया हर इंसान,
अपनी पहचान बनाने को l
Thank you.
Comments