चलते जाएँ, जब तक है जिंदगी

चलते जाएँ, जब तक है जिंदगी,
आगे बढ़ते जाएँ, जब तक है जिंदगी, 
पता मंजिल का, मिल भी जाता है, 
रास्ता सफलता का, मिल भी जाता है, 
हँसते जाएँ, जब तक है जिंदगी  l

किस बात की, फिक्र यहाँ रखें, 
क्या सोचकर, यहाँ पर रुके, 
जो होना है, वह होकर रहता है, 
जो मिलना है, वह मिलकर रहता है, 
किस्मत के भरोसे, कब तक रुकेंगें, 
नम आँखों को, कब तक करेंगें, 
जब तक साँसें हैं, चले ये जिंदगी l

कोशिस करके, पूरी होती हर आशा, 
कर्म करके, रहे ना निराशा, 
जादूभरी जिंदगी, है हाथ तुम्हारे, 
जैसा तुम चाहो, वैसा हो जाता, 
सपने पूरे करने का समय है, 
कुछ खोकर, पाने का समय है, 
चलो चल पड़े, जहाँ है खुशी  l

Thank you. 

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here