सुबह का मौसम ये बड़ा सुहाना है,
तन मन को खुशी का मिल गया नजराना है,
जिंदगी ये नई नई सी लग रही है आज,
जैसे दुनियाँ का मिल गया खजाना है,
चल पड़े हैं कदम नई दिशाओं में,
जैसे कोई चल पड़ा मस्ताना है,
छोड़ दें हम कल की सारी बातें आज,
नया समय है, नया ही कुछ कर जाना है l
खुशियों की घड़ियाँ, जैसे आज तो आ गई,
चाहतें जैसे पूरी आज होने लगी,
नज़रें आज नया कुछ ढूँढने लगी,
जैसे पहले से ज्यादा, आज जीने लगे,
जैसे सपने पूरे आज, होने लगे,
किस्मत à¤ी जैसे, आज चमकने लगी,
मंजिल जैसे करीब, आज आने लगी,
छोड़कर सब गम, आज मुस्कुराना है l
कुछ नई सी बात है अब जीने में,
कुछ नया खास है, अब सीने में,
बेवजह à¤ी, जीवन अच्छा लगता है,
कुछ वजह है तो à¤ी, मन संवरता है,
सुंदरता अगर मन में है, तो फिर है खुशी,
प्यार अगर जीवन में है तो, फिर है हँसी,
खूबसूरत पलों को अब, जीते जाना है l
Thank you.

Comments