Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

किसके जीवन में परेशानियां आती नही है

किसके जीवन में परेशानियां आती नही है,  किसके जीवन में मुश्किलें नही है,  कौन है खुशहाल इस दुनियाँ में,  कौन रखता है ख्याल इस दुनियाँ में,  किसके जीवन में हैरानियां नही है  l जो सोच लिया तो फिर क्या पाना मुश्किल है,  जो समझ लिया तो फिर कहाँ जाना मुश्किल है,  माना कि अपनों का साथ सबको नही मिलता है,  माना कि लोगों का साथ सबको नही मिलता है,  किसके जीवन में नाकामियां आती नही है  l जीवन में कुछ अच्छा होता है तो कुछ बुरा भी हो जाता है,  दुनियाँ में कोई अच्छा मिलता है तो कोई बुरा भी मिल जाता है,  कभी तो जीवन में उम्मीदों के फूल खिलते हैं,  कभी तो जीवन में सपने पूरे हो जाती हैं,  किसके जीवन में खुशियाँ आती नही है  l Aman

When you think good

When you think good,  Things are looks good,  When you think good for others,  Life is beautiful of all,  When you think positive,  Situations are looks positive.  Life is not the property of anyone,  It is free and for live,  Life is not controlled by anyone,  It is going on it's own speed and for love,  When you do good,  Life is looks good.  Now we wish for good life,  We pray to God for others,  Let's create happy environment,  Let's create happiness for others,  When you talk good,  Life is amazing.  Aman

मुश्किलों से जीतते हम जाएँगें

मुश्किलों से जीतते हम जाएँगें,  जिंदगी को खूबसूरत बनाएंगे,  खुशियाँ हमें मिलेगी, हर एक मोड़ पर,  नई कहानी हम तो लिखते जायेंगे l जब वजह हो हम कहेंगे बात भी,  बेवजह भी हम तो देंगें साथ भी,  रोशनी के झुरमुट बिखर गए चारों ओर,  दोस्ती के हाथ बढ़ गए चारों ओर,  चाहतें सब पूरी करते जाएँगे  l अगर जमाना साथ ना दे तो कोई बात नही,  अगर अकेले चलना पड़े तो कोई बात नही,  जिंदगी का साथ देना है हर हाल में,  मंजिलों की ओर बढ़ते जाएँगे  l Aman

कुछ तो बात है तुममें

कुछ तो बात है तुममें,  तुम तो खास हो जग में,  मुश्किल नही है कोई,  परेशानी नही कोई , जब तुम चाहोगे जीना,  जब तुम सोचोगे कुछ करना,  कुछ भी मुश्किल नही है जग में  l चाहत पूरी करना,  कुछ करने से मत डरना,  जो तुमने ठान लिया है,  मन करने का बना लिया है,  ये दुनियाँ तुम्हारी खातिर, ये जीवन तुम्हारी खातिर,  हर मंजिल पास तुम्हारे  l छोड़ो सब परेशानी,  काहे की हैरानी,  हर पल जीते जाओ,  आगे बढ़ते जाओ,  चिंता नही कुछ करनी,  कुछ तो खास बात है तुममें l Aman

When you know the value of time

When you know the value of time, Then you know the value of life,  Since life is time and time is life,  When you know yourself,  Then you know the importance of life.  When the time passed, it will not come back, When the life passed, it will not come back, When you know your present,  You can know your future.  Today we have, One day will have no time,  When the time is finished,  No one can give you one second,  And you have to move from the world,  When you utilize the time,  When you enjoy your life  It will make your life wonderful.  Aman

Know your breaths power

Know your breaths power,  Breaths are the life,  Breaths gives us life,  Breaths extends the life,  Incoming breaths,  Outgoing breaths,  It is the Science  that creative in your body,  Build up your life,  Gives you confidence,  Control on your breaths,  It gives you power.  Sometimes focus on your  Incoming and outgoing breaths, Slowly slowly inhale and  Slowly slowly release your breaths,  It will give you concentration,  Listen the sound of your breaths,  It will change your mind,  It gives you happiness, It make you free and  Gives you Peaceful life.  Breathing in Fresh Air  Energise our body,  Long breaths are gives  Power to our body,  Proper breathing makes  Our mind and body healthy,  Energy enter in our body  Through our breaths and  Releases waste energy  From our body,  Spritual power enters  In our body through our breath...

ये मन जब उड़ान भरे

ये मन जब उड़ान भरे,  ये दिल जब ख्वाब बुने,  जिंदगी खूबसूरत बने, जिंदगी कमाल करे  । कुछ सोच रहे जो हम, कुछ सीख रहे हैं हम, छोड़े जो जहान के गम, मंजिल की ओर कदम, आशा पूरी होती चले  ।  कुछ करने का अंदाज अलग,  कुछ जीने का अंदाज अलग,  आँखों के सपने पूरे हो,  दिल की चाहत पूरी हो,  चलो मंजिल की ओर चले  ।  Aman

सब जीना चाहते हैं

सब जीना चाहते हैं,  दुनियाँ में मुझे भी जीना है,  सब हँसना चाहते हैं,  दुनियाँ में मुझे भी हँसना है ।  सबकी अपनी दुनियाँ अलग है,  सबके लिए ये दुनियाँ है,  सबकी खुशी की खातिर,  यहाँ सब कुछ है,  सब अच्छे से जी पाए,  इसलिए सब कुछ है,  जरूरतें तो सबकी है,  किसी की कम,  किसी की ज्यादा है,  सब सपने पूरा करना चाहते हैं,  मैं भी कुछ करना है ।  मुश्किल सब सबकी मिट जाए,  जीवन में सबके आनंद आए,  कोई गरीब दिल से रहे नही,  जो पाए वह बढ़िया पाए,  सब अपनों में रहना चाहते हैं,  दुनियाँ में  मैं भी अपनापन चाहता हूँ  ।  Aman

What is your power, only you

What is your power, only you,  Where is your power, in your inner,  Where is you soul, in your heart,  Where is you God, in your inner.  Where is your happiness, in you,  Where is your beautifulness, in you,  Where is your peace, in you,  Where is your love, in you,  Nothing is outer, everything in you.  What you believe, on which you believe,  First believe in you, then believe on others,  First love to yourself, then love others,  Everything start from you,  Since only you are your Hero.  Nothing is impossible for you, if you want,  Nothing is difficult to get, if you want,  Nothing is difficult to do, if you want,  If you want, everything is possible for you.  Let's forget everything, Let's enjoy the life,  Let's love everyone, Let's Live the life,  Let's create happiness,  Let's create goodness,  If you See, this world is for you.  Aman

When you are weak

When you are weak, you listen,  When you are strong, you speak,  When you are active, you react,  When you are dull, you sleep.  When you are Happy, you enjoy,  When you are sad, you dislike,  When you listen, you  grasp,  When you See, you concentrat.  When you try, you learn,  When you cry, you waste,  When you do, you earn,  When you ahead, you turn.  When you ask, you get answer,  When you talk, you get solution,  When you busy, you get business,  When you are free, you have freedom.  Aman

When you are caring

When you are caring,  Life is beautiful,  When you think good about others,  Life is wonderful,  When you do good for others,  Life is marvelous.  Although we have habit to be free,  We should have habit make others free,  We wish good for everyone,  We stop to see mistakes of everyone,  We you like others, Life is superub.  You can See the happiness in your every activity,  You can See the happiness in your every walk,  You can See the happiness nearby you,  When you create the happiness,  Life is Great.  Aman

ये जिंदगी उन्हीं की है

ये जिंदगी उन्हीं की है जो खुश रहना जानते हैं ,  ये जिंदगी उन्हीं की है जो जिंदगी की कद्र किया करते हैं ,  भूल कर सब गम दुनियाँ के , जो हर पल जीया करते हैं ,  मुश्किलें तो आती रहती है , आकर के चली जाती है,  जिंदगी चलती रहती है, और खुशियाँ पास में आती है,  ये जिंदगी उनके लिए है ,  जो कुछ हासिल करने का हौसला रखते हैं  ।  जिंदगी तो एक सफर है ,  फिर क्यूँ ना सफर का आनंद लिया जाए,  औरों को खुश होते देखकर, क्यूँ ना खुश हो लिया जाए,  ये जिंदगी उन्ही की है,  जो औरों की खुशी में शामिल हो लिया करते हैं।  आज हम यहाँ हैं तो, पता नही कल कहाँ होगें,  चलना फिरना काम यहाँ पर, नही उदासियों के पल होंगें,  आज को जीना, कल क्या जीना , कल का कोई पता नही,  ये दुनियाँ तो एक सराय, सब छोड़ के चलना पड़े यहाँ से,  नही बार बार मिले ऐसी जिंदगी,  खुशनसीब है वो जो जिंदगी को हर पल जीया करते हैं  ।  Aman

जब जीवन को समझा ही नही

जब जीवन को समझा ही नही,  तो क्या आया इस जग में जीना,  जब अपना कोई माना ही नही,  तो क्या आया इस जग में जीना  ।  कुछ हँसी मिली, कुछ कुछ खुशी मिली,  कुछ प्यार मिला, कुछ उपहार मिला,  ये जिंदगी यूँ ही चलती रही,  कुछ खुशी मिली, कुछ गम मिला,  जब औरों के लिए जीया ही नही,  तो क्या आया इस जग में जीना  ।  यहाँ कौन तेरा अपना मिला,  जिसे मिलने पर तेरा दिल खिला,  कब लगा ये जीवन तेरा है,  कब लगा ये जीवन अच्छा है,  जब स्वाद दुखों का चखा ही नही,  तो क्या आया इस जग में जीना  ।  Aman

मत उदास हो ऐ मन मेरे

मत उदास हो ऐ मन मेरे,  तेरे सपने एक दिन पूरे होंगें,  माना आज कुछ मुश्किल है,  कल दिन तेरे अच्छे होंगें  ।  रोने का कुछ फायदा ही नही,  पछतावे का कुछ फायदा ही नही,  क्या पाया और क्या खोया,  क्या चाहा और क्या मिला,  सबको जीवन में सब मिलता नही,  समय एक जैसा रहता नही  ।  मन में हिम्मत है तो क्या पाना मुश्किल है,  मन में आशा है तो कुछ भी हो सकता हासिल है,  चलते रहना है काम मेरा,  नही चिंता करना काम तेरा,  चल छोड जहान की बातें तू ,  मनमौजी बनकर जी ले यहीं  ।  Aman

कभी दुख आता है, कभी चला जाता है

कभी दुख आता है, कभी चला जाता है ,  कभी सुख आता है, कभी चला जाता है,  कभी दुख पाता है, कभी सुख पाता है,  ऐसे ही जीवन चलता जाता है  ।  आँखों में सपने सज जाते हैं,  मन में फूल प्यार के खिल जाते हैं,  कभी थक जाता है, कभी आराम पाता है,  ऐसे ही आगे जीवन बढ़ता जाता है  ।  कुछ चाह रहे, कुछ चाह मिटे,  कभी कुछ पाने की चाह जगे,  जीवन का काम तो चलते रहना,  कभी रास्ता भटके, कभी सही राह मिले,  छूटे मन की सब दुविधाएँ,  मंजिल का रास्ता मिल जाता है   ।  Aman

मैं मन जीता तो सब जीता

मैं मन जीता तो सब जीता,  मैं मन हारा तो सब हारा,  मैं मन जीता तो जग जीता,  मैं मन हारा तो जग हारा  ।  मुझे चलते जाना आगे आगे,  मुझे बढ़ते जाना आगे आगे,  जब तन मन मेरे साथ में है,  फिर क्या पाना यहाँ मुश्किल है,  जब जिंदगी की गाड़ी चलती रहेगी,  फिर मंजिल करीब आ ही जाएगी,  मेरे मन में जो विश्वास जगा है,  फिर तो जहान मेरा सारा  ।  अभी दूर तलक मुझे जाना है,  और हर मंजिल को पाना है,  चाहे दूर हो मेरी मंजिल,  लेकिन नही घबराना है,  आँखों ने देखे हैं जो सपने, उन्हें पूरा करते जाना है,  चाहे कुछ दूरी हो दिलों से,  हर दूरी मुझे मिटाना है,  जिंदादिली का नाम जिंदगी,  मेरा तो ये जग सारा  ।  चलो एक ऐसा जहान बनाए,  प्यार ही प्यार जहाँ पर हो,  नफरत की कोई बात चले नही,  मुश्किल में नही जिंदगी हो,  जो सोचे कुछ अच्छा ही तो,  फिर तो यहाँ जन्नत का नजारा  ।  अमन

जब जिंदगी रूकती नही तो

जब जिंदगी रूकती नही तो,  कदम भी रुकने नही चाहिए,  जब दुनियाँ रूकती नही तो,  जिंदगी भी रुकनी नही चाहिए  ।  माना किसी की यादें, कभी दिल तोड़ के रख देती है,  जितना चाहो भुलाना,  उतने ही याद आते हैं,  जब कोई किसी के लिए रुकता नही तो,  जिंदगी की रेल भी चलती ही रहनी चाहिए  ।  माना कि कभी कभी दिल कमजोर हो जाता है,  माना कि कभी कभी दिल संभल नही पाता है,  माना कि कभी कभी दुनियाँ विचलित कर देती है,  माना कि कभी कभी आँखों में आँसू आ जाते हैं,  पर प्यार की दुनियाँ बसती ही रहनी चाहिए  ।  Aman

जब जिंदगी ही कहे मैं तेरी नही

जब जिंदगी ही कहे मैं तेरी नही,  तो कैसे जीया जायेगा,  जब दिल ही कहे मैं तेरा नही,  तुझसे कोई मतलब नही,  तो कैसे जीया जायेगा,  जिंदगी साथ है तो जीने का मजा है,  जिंदगी पास है तो जीने का मजा है,  जब जान ही कहे मैं तेरी नही,  तो कैसे जीया जायेगा  ।  कुछ सोचकर आगे बढ़ा कि साथ हमसफर आयेगा,  लेकिन चलना पड़ा अकेला,  दिल यूँ ही टूट जाएगा,  कुछ ख्वाब देखे थे यहाँ  क्या पूरे नही हो पाएँगे,  कुछ दिल रोका, कुछ मन रोका,  क्या यूं ही चाह दबाएंगे,  जब रास्ता दिखे नही,  तो कैसे जीया जायेगा  ।  उलझने सुलझे नही,  जब जिंदगी की शतरंज की,  रोशनी की किरण दिखे नही जब,  किस तरह पाएँ मुकाम,  जब ख्वाब भी सजे नही,  तो कैसे जीया जायेगा  ।  Aman

खुशी तो हमेशा दिल में रहे

खुशी तो हमेशा दिल में रहे,  हँसी तो हमेशा लबों पर रहे,  कुछ पल तो यहाँ पर खुशी में कटे,  कुछ पल तो यहाँ पर हँसी में कटे,  खुशी तो हमेशा जिंदगी में रहे  ।  कुछ परेशानियां जिंदगी में आ जाती कभी,  पर जिंदगी नही है रूकती कभी,  आँखों में सपने हजारों लिये,  जिंदगी आगे बढ़ती जाती रही,  कुछ मिल जाता कुछ खो जाता,  कोई मिल जाता कोई खो जाता,  जीने की चाह हमेशा दिल में रहे  ।  कुछ प्यार मिले कुछ नफरत मिले,  कुछ यादें मिले कुछ हसरत मिले,  कुछ बेगानापन कुछ अपनापन मिले,  दुनियाँ में सबको ना सब कुछ मिले,  पर प्यार हमेशा दिल में रहे  ।  अमन

विश्व हिंदी दिवस पर आज यही कहना चाहता हूँ

विश्व हिंदी दिवस पर आज यही कहना चाहता हूँ ,  विश्व हिंदी दिवस पर आज दिल से कहना चाहता हूँ,  मातृभाषा के लिए दिल में प्रेम और सम्मान है,  हिंदी का विश्व में सर्वोच्चय स्थान है,  विश्व हिंदी दिवस पर आज यही कहना चाहता हूँ ।  आओ हिंदी में बात करें, आओ हिंदी की बात करें,  हिंदी में लिखे और हिंदी पढें, हिंदी में समझे, हिंदी में समझाएं,  अगर हिंदी बोलनी नही आती है तो हिंदी सीखें,  हिंदुस्तान में रहते हैं तो हिंदी सीखे भी,  हिंदी में बोलें भी हिंदी में लिखें भी ।  आजकल तो हिंदी लिखना भी आसान है,  गूगल इनपुट पर, गूगल ट्रांसलेशन पर  हिंदी लिखना और हिंदी समझना भी आसान है,  आओ भारत की भाषा हिंदी का सब सम्मान करें,  आओ हिंदी मे लिखने की आज से शुरूआत करें  ।  अमन

No problem, I am down

No problem, I am down to Earth,  I wish for others to fly in the sky,  No problem, I am nothing,  I wish for my beloved for everything,  No problem, I am not rich,  I wish for others to be rich.  I can't stop myself to think good  And think good  for others,  My best wishes for others,  My wishes for best life for others,  No problem, I am not wish much for me,  I wish more for others to Happy.  If I can't do something good for others,  What is my meaning of life in this world,  If I can't do something beautiful in the universe,  What is my meaning of life in the universe,  No problem, I have some problam in my life,  I wish Love, Peace, happiness and joy for others.  Aman

Where you are, Be Happy

Where you are, Be Happy,  Where you are, Be Healthy,  Your positive attitude makes your life,  Your positive thoughts do your life easy,  Where you go, Be Happy.  Where your mind, you are there,  Where your heart, you are there,  Peace of mind is essential for living,  Hope for life is necessary for living,  Continue your dreams and be Happy.  When you are in the world,  You can do what you want,  When you are in the universe,  You can achieve what you want,  Where your job, Be Happy.  Aman

निर्मल निर्मल ये मन

निर्मल निर्मल ये मन,  निर्मल निर्मल जीवन,  उज्जवल उज्जवल ये मन,  उज्जवल उज्जवल जीवन  ।  जैसा खावे अन्न, वैसा होवे मन ,  जैसा होवे मन, वैसा होवे तन,  साँसें भरती नई ऊर्जा,  साँसे देती नवजीवन  ।  ईश्वर तो कृपा सबपे करते है,  पर कौन शुक्रगुजार है,  शरणागत के रक्षक भगवान, पर कौन ईश्वर शरण में है,  परमात्मा सब जहान के मालिक,  वही तो करते सबका पालन  ।  योग तो रूह और ईश्वर से मिलना,  याद प्रभु को कर लेना,  अज्ञान मिट जाए इस मन का,  ज्ञान अर्जित कर लेना,  दिल में प्यार भरा हो,  तो खुशियों भरा ये जीवन  ।  Aman

हमारे कर्म ही हमारी पहचान है

हमारे कर्म ही हमारी पहचान है,  हमारे कर्मों से ही जीवन उत्थान है,  जिंदगी कुछ इस तरह से चलती है, कुछ गम तो, कुछ खुशियाँ मिलती है, जिंदगी वो खुशनसीब है,  जिसके चेहरे पर मुस्कान है  । मन सही है तो जीवन में शुकून है,  दिल सही है तो जीवन मे खुशी भरपूर है,  नजर सही है तो नजरिया ठीक है,  तन मन स्वस्थ तो जीने की चाह भरपूर है,  जिंदगी वो हसीन है जिसके दिल में प्यार है  ।  जो सोचते हैं औरों के लिए अच्छा बहुत,  जिनके दिल में है औरों के लिए अपनापन बहुत,  जो करते है औरों पे ऐतबार बहुत,  जो करते हैं खुद पे विश्वास बहुत,  जो रब का शुक्र बहुत मनाते हैं,  वो इंसान खुशनसीब है जिनपे ईश्वर का हाथ है  ।  Aman

मेरा मन निखर जाए

मेरा मन निखर जाए,  मेरे विकार हट जाए,  मेरे दिल में जो प्यार घना हो,  तो जीवन सँवर जाए  ।  जो सोचूँ मैं अच्छा अच्छा,  जो सोचूँ मैं सच्चा सच्चा,  जो चाहूँ मैं सबका भला तो,  ये दुनियाँ सँवर जाए  ।  एक ईश्वर से है सबका नाता,  सबके जीवन में वो ही खुशियाँ भरे,  सबके भले की खातिर दुआ है करता,  सब पर वो तो करुणा करता,  वो ही सबके दुख हरता है,  उसी की सबपे कृपा हो जाए  ।  Aman

बेमिशाल हैं

बेमिशाल हैं, हम बेमिशाल हैं,  हम अपनी तारीफ करें तो इसमें क्या बुरा है,  खुद अपने काम की तारीफ करें तो इसमें क्या बुरा है,  हम किसी की तारीफ करें तो क्या बुरा है,  हम किसी को याद करें तो क्या बुरा है,  खुशियाँ बाँटें औरों में, तो ये जीवन कमाल है ।  अपनी धुन में मग्न रहे तो, जीवन जीया ये,  अपने दिल में प्यार भरा तो, किसी का बुरा किया क्या,  दुनियाँ में आकर किसी की मदद नही की तो,  किया यहाँ क्या,  औरों के लिए जीये तो, ये जीवन बेमिशाल है ।  दिल ने देखे जो सपने, वो पूरे होते रहे हैं,  दिल ने जो भी चाहा, वो ख्वाब पूरे होते रहे हैं,  मुश्किल तो कुछ रास्ते में आती,  लेकिन कदम नही रूकते,  मंजिल जो मिलती है हम को, वो तो कमाल है  ।  Aman

नई नई है जिंदगी, नया नया है कारवाँ,

नई नई है जिंदगी, नया नया है  कारवाँ,  नई नई उम्मीदें है, नया नया है रास्ता,  नई नई ये जमीन है, नया नया है आसमान, नई नई उमंगें है, नया नया है मुकाम  ।  रोशनी बिखर गई, चारों ओर उजाले हैं,  खुशियों से सँवर गए, जिंदगी के काफिले,  भीड़ में भी बढ़ रही, आगे आगे जिंदगी,  अकेले में  भी चल पड़ी, और आगे जिंदगी,  रुकने का कहीं काम नही है,  प्यार के छोड़े निशान  ।  मुस्कुराहटें चेहरों पर और खिलती जा रही,  बेपनाह मुहब्बत दिल में घर बना रही,  आशियाँ यहाँ प्यार के, और बनते जा रहे,  सब दिलों में प्रीत पलती, एक दूजे से तार जुड़ते जा रहे,  कदमों में दीवानगी है, रंग बिरगां ये समाँ  ।  Aman

कोई तो बदलेगा जहान को

कोई तो बदलेगा जहान को,  कुछ तुम बदलो, कुछ हम बदले,  कोई तो रोकेगा बुराइयों को,  कुछ तुम रोको, कुछ हम रोके।  हर किसी में ताकत है कि  वह जो भी चाहे कर सके ,  सबका जीवन आसान बने,  यहाँ हर कोई प्रयास करे,  कोई तो रोकेगा कुरीतियों को,  कुछ तुम रोको, कुछ हम रोके ।  महँगाई, बेरोजगारी, अनपढ़ता सब मिट जाए,  बचपन हो खुशहाल और निरोग सभी हो जाए, अहंकार की बलि चढ़े ना जीवन,  दुनियाँ में सुख-शांति आए,  आपस में कोई देश लड़े नही,  कुछ तुम रोको, कुछ हम रोके ।  Aman

जो तुम सोचते हो, वह तो बेमिशाल है

जो तुम सोचते हो, वह बेमिशाल है,  जो तुम कहते हो, वह बेमिशाल है,  फर्क इतना है कि  सोचो किसी के भले की खातिर,  सुंदर वही कि करो किसी के भले की खातिर,  जो तुम जानते हो, वह तो बेमिशाल है  ।  माना कि जिंदगी में कुछ गम है,  माना कि जिंदगी कुछ बेदम है,  कोई कुछ सोचता है तुम्हारे बारे में, तो उसे सोचने दो,  कोई कुछ कहता है तुम्हारे बारे में, तो उसे  कहने दो,  जो तुम करते हो, वह तो बेमिशाल है  ।  नजर ठीक है तो नजरिया भी ठीक ही होगा,  सोच ठीक है तो जिंदगी ठीक ही होगी,  तुम्हारे सोचने पर ही जीवन निर्भर करता है,  तुम्हारे कहने-सुनने पर ही व्यवहार बनता बिगड़ता है,  जो तुम मानते हो वह तो बेमिशाल है  ।  Aman

सफर तमाम जिंदगी का, सफर में कटता रहा

सफर तमाम जिंदगी का सफर में कटता रहा,  कभी यहाँ गए, कभी वहाँ गए,  कभी रुक दिये, कभी चल दिये,  यूँही ख्याल जिंदगी का, ख्यालों में कटता रहा  ।  मुश्किलें भी आती रही, आई तो फिर चली गई,  कभी जिंदगी खामोश रही, कभी शोर मचाती रही,  जिंदगी का सिलसिला, यूँ ही आगे बढ़ता रहा,  ख्वाबों का सिलसिला, ऐसे ही चलता रहा,  सवाल जिंदगी का कभी सुलझा, कभी उलझा रहा  ।  कभी खुशी मिली, कभी गम मिले,  कभी ज्यादा मिले, कभी कम मिले,  कभी रोशनी, कभी अंधेरे मिले,  कुछ समझ गए, कुछ नासमझ रहे,  प्यार जिंदगी पर, कभी ज्यादा रहा, कभी कम रहा  ।  Aman

नववर्ष की पावन नवबेला में

नववर्ष  की पावन नवबेला में, सोच हमारी ऐसी हो,  सबके भले की बात करें,  जग के भले की बात करे  ।  ईश्वर से प्रार्थना यही,  कि सबके जीवन में सुख भर दे,  सबपे अपनी कृपा कर दे सब जीवों के प्रभु दुख हर ले,  सब जग पे मेहरबान वही तो,  सबके दिल में प्यार भरे  ।  मेहनतकश इंसान, अपनी मेहनत का पूरा फल पाए,  लालच मन में रखे ना कोई,  सबके जीवन में खुशियाँ आए,  अपना भी भला, कर औरों का भी भला,  सबकी खुशियों के लिए काम करें।  Aman